Friday, June 14, 2019

दिल से दिमाग़ से या


Image result for dil se dimag se
दिल से
दिमाग़ से
या
दोनो के समन्वय से
दिमाग़ बिखरा बिखरा है
दिल तूटा तूटा है
कुछ छूटा छूटा सा है
क्या है?
या
कोन है?
गहराई महंगी हो रही है
तन्हाई गूंगी हो रही है
कोई अवाज दबि सी है
दिल की आवाज़ ज़ुबान पर तुट जाए
दिमाग़ की आवाज़ जुमले मे छूट जाए
दिल से
दिमाग़ से
या
दोनो के समन्वय से
यह सवाल नही है, अब!
वह सज्ज हे जब
जो भी होगा लाजवाब होगा
दिल से भी होगा,
दिमाग़ से भी होगा
गा के मस्त दिल, दिमाग़
में मे तू, तू मे में होगा

written by vaibhav on 14-06-2016, 22:19
- one of the FB post which wanted to be 50th post on blog. Now up on the blog as 175th.
Pic credit: youngisthan.in


1 comment:

Unknown said...

Mann ane magaj ne vachche nu Yudhdh.
Manomanthan......

Pass - Pass Game of Life

We all have played that game - pass the parcel. Where music is played in background, parcel (pillow or ball or such object) is passed in the...