Tuesday, December 22, 2020

केश

बाल काल मे थे वो लंबे केश
पर अब चल रहा है अनेरा case
राम और मरा अब एक हो गए हे
शिव और कृष्ण दो नही रहे।

दोनो को साथ साथ याद करता हूं।

एक मेरा केशव है,
जो मुझे शैशव दे
मोरपंख से सजता,
हमे लावण्यता
प्रदान कर जाता।

दूजा मेरा व्योमकेश
मानो सारा भार
आसरा और वह धार
जो मिले सजाता
हमे लावण्यता
प्रदान कर जाता।

मेरे पास ना तो जटा ना मोरपंख
बस जीवित अजीवित के संग
परिभाषा मे रह, जीवन-मरण के संग
रोज अपने केश सजाते
सँवारते अपने आपको पाता हूं।

वैभव, 22-12-2020

And one more poem. Double , bonus poem.


No comments:

કાંટો કરમાઈ જાશે

સવારથી કાંટો પકડી ને બેઢો કાંઠે ઊભો ઊભો ઓટ ને જોતો કંઠ ભરાઈ આવ્યો ત્યાં સુધી કાંટો નીચે ના મૂક્યો. 'બધી રીતે તપાસ જો કરવી તી અલગ અજબ કંઈ...