Sunday, May 16, 2021

शून्य

शून्य
ना कोई अन्य
बस शून्य।
तुज से मिल
हो जावू धन्य, ओ शून्य।


ओ शून्य,
वृत हो तुम, प्रवृत हो तुम।
तुम से उठती वृत्ति मेरी।
तुम शून्य, प्रकृति
में देखु, सुनयन।
तुम से ही तो हे सारी तृप्ति
पर यह कैसा सयन,
ओ शून्य।

ओ शून्य, 
एक हो तुम फिर क्यों ,
करना पड़ता बार बार चयन?
क्यों लगता एक तू अनेक 
हो यहीं पर ना देख पाए नयन।
होठो पर रहे शून्य गयन,
शांति मे रहू सदा मगन।
ओ शून्य,
तुम जो मिलो तो
हो जावू धन्य

No comments:

કાંટો કરમાઈ જાશે

સવારથી કાંટો પકડી ને બેઢો કાંઠે ઊભો ઊભો ઓટ ને જોતો કંઠ ભરાઈ આવ્યો ત્યાં સુધી કાંટો નીચે ના મૂક્યો. 'બધી રીતે તપાસ જો કરવી તી અલગ અજબ કંઈ...