Thursday, November 01, 2018

तू चला

तू चला, लालच से? या चाहत से?
तू चला, मजबूरी से? या मगरूरी से?
तू चला, लचक-मचक के? या स्थिर कदम भर के?
तू चला, दौड़ के? या थंब के?
तू चला, सब के संग? या अपने ही रंग?
तू चला, क्या पाने? क्या छुपाने?
किसे भूल जाने, किससे मिलने जाने?

तू चला, बस तू चला
ना भेद-बरम था|
तू था बस, तू चला

किसने चलाया? किस लिए चलाया?
हे यह कोण जो चल रहा हे?
के हे मात्र यह आभास, चलना|

क्या वो अचल - यहा चालित नज़र आए?
हू मे अटल, अचल की और चलने|


वैभव
04-06-2018

------

Image result for brain with lots of thoughts
तेरा रुकना भी चलना, तेरा झुकना भी चलना
चल बदल तू अब दिशाए

-----
Following verse based upon request of harshvardhan bhai. 
Thank you.

तू चला, सवाल खुद से या दुनिया से पूछने?
तू चला, अपने अंदर या बाहर या अंदर-बाहर, जवाब तलाशने?

तू चला, सवालो को लेकर जवाब ढूँढने?
तेरे जज्बात या
तू चला, जवाबो को लेकर सवाल खड़े कर?
के तेरे जज्बात. 

बात तेरी जब होगी,
मेरा ज़िक्र ज़रूर होगा|
तू फिक्र ना कर,
तू चला था, चलते रहेना
मेरा विश्वास पहनते रहेना|

तू चला, ख्वाबो- ख़यालो मे या खड़क की राहो पे?


-vaibhav
01-11-2018
------------------------------------------

As i type this in hindi, it reminds me of song from swadesh - yun hi chala.  enjoy the musical journey.
30/10/2018

------------
Today, 1st of November 2018 as it gets published over here.
two gift from heart is out.

Alignment - a program to bring head-hand-heart align through various means, like yogasanas, meditation, pranayam, self-observation and painting. details here

School of Universal life - The Playground to live, learn, laugh and love integrally. - A program aiming to provide nurturing environment to be self dependent learner. for more detail visit: www.facebook.com/playground4soul/ 

more appropriate song would be main chala main chala

No comments:

કાંટો કરમાઈ જાશે

સવારથી કાંટો પકડી ને બેઢો કાંઠે ઊભો ઊભો ઓટ ને જોતો કંઠ ભરાઈ આવ્યો ત્યાં સુધી કાંટો નીચે ના મૂક્યો. 'બધી રીતે તપાસ જો કરવી તી અલગ અજબ કંઈ...