Thursday, May 30, 2019

पुकार आयी हे फिर से,

पुकार आयी हे फिर से,
तन-मन चाहे आराम;
दोस्तो मामला संगीन हे,
अब तो सोना पड़ेगा.

पुकार आयी हे फिर से,
इश् बार किसी अओर ने नही;
खुद रानी ने बुलाया हे,
अब तो सोना पड़ेगा.

जग सोता मे जागता,
पर आज जग ने पुकारा हे,
थोड़े सपने सजाने;
जो हक़ीकत मे बदलने.
अब तो सोना पड़ेगा.

दोस्तो पुकार ना, तुम नही;
नयी दुनिया, सपनो की
वही पर मुलाकात होगी

30-5-2010

Image result for call for action sleep
PC: www.sleepreviewmag.com%2F2017%2F07%2Fhealthy-school-start-times%2F&psig=AOvVaw2Pv0WrA0FaAP_BW8Ofspio&ust=1559300866260110

No comments:

Pass - Pass Game of Life

We all have played that game - pass the parcel. Where music is played in background, parcel (pillow or ball or such object) is passed in the...