Sunday, May 26, 2019

long ago

तुमसे मे यह छुपा ना सका,
दर्द दिलका फिर भी बता ना सका.
जाने अंजाने जो कुछ भी हुवा,
दिल मे दर्द,
चहेरे पे मुस्कान बनाए रहेना.

तुमसे मिले हे ज़िंदगानी सनम,
मौत भी तेरे हाथो से मिले,
तो पूरी हो कहानी सनम.
जब तेरी मर्ज़ी पास आना,
एक बार आके फिर कभी ना जाना.
मौत या जीवन
जो देना बस अब एकबार देना.
दिल मे दर्द सदा मेरे रहे,
जो आपकी याद सदा दिलाता रहे.

शुभ रात्रि परम-प्रिय
26-05-2010, 23:33

vaibhav

No comments:

Pass - Pass Game of Life

We all have played that game - pass the parcel. Where music is played in background, parcel (pillow or ball or such object) is passed in the...